शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर बीएसए ने जारी किए निर्देश Shikshamitra Samayojan

शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर बीएसए ने जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को लंबे समय बाद तबादला व समायोजन का लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गई है।

शासनादेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को इससे जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन की ओर से 3 जनवरी व 12 जून को शिक्षामित्रों के तबादले व समायोजन के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही 9 दिसंबर को भी विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि जारी निर्देश में पहले चरण में मूल विद्यालय व मूल विद्यालय में जगह खाली न होने पर संबंधित ग्राम पंचायत में तैनाती के निर्देश दिए हैं।

इसके लिए पहले शिक्षामित्रों से विकल्प लिया जाएगा। वहीं डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी इससे जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post