मिड लाइन असेसमेंट आंकलन परीक्षा आज, निर्देश जारी Assessment

मिड लाइन असेसमेंट आंकलन परीक्षा आज, निर्देश जारी

लखीमपुर, संवाददाता। राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ के विद्यार्थियों के लिए मिड लाइन असेसमेंट आंकलन परीक्षा 15 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक होगी।

डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जार कर परीक्षा शांतिपूर्वक कराने का निर्देश दिया है। डीआईओएस ने बताया कि जिले में मिड लाइन असेसमेंट की परीक्षा हिन्दी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों में 15 दिसंबर को कराई जाएगी। प्रत्येक विषय से 15-15 प्रश्न पूछे जाएंगे, कुल 60 प्रश्नों के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है। परीक्षा ओएमआर आधारित होगी और ओएमआर शीट केवल ब्लैक बॉल पेन से भरी जाएगी।


प्रश्न पत्र परीक्षा से 15 मिनट पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में खोले जाएंगे। डीआईओएस ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं पूर्ण गंभीरता से संपन्न कराई जाए। वहीं ओएमआर शीट को परीक्षा के बाद 24 घंटे के भीतर परख एप के माध्यम से स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा। स्कैनिंग के बाद ओएमआर शीट विद्यालय अभिलेख के रूप में तीन माह तक सुरक्षित रखी जाएंगी। परीक्षा में एक से अधिक गोले काले करने पर अंक नहीं दिए जाएंगे, जबकि किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post