GRAP 4 लागू होने के बाद नोएडा में ऑनलाइन मोड में चलेंगी 5 वीं तक की कक्षाएं, आदेश जारी

GRAP 4 लागू होने के बाद नोएडा में ऑनलाइन मोड में चलेंगी 5 वीं तक की कक्षाएं, आदेश जारी

Noida schools switch to online mode: गौतमबुद्धनगर जिले में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों के संचालन को लेकर अहम आदेश जारी किया है। यह निर्णय GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के निर्देशों के तहत लिया गया है।


जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित सभी बोर्डों-माध्यमिक शिक्षा परिषद, CBSE, ICSE, संस्कृत शिक्षा परिषद सहित अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों पर यह व्यवस्था लागू होगी।

GRAP 4 लागू होने के बाद नोएडा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 5वीं कक्षा तक के सभी छात्रों की अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में पढ़ाई होगी। बढ़ते पॉल्यूशन के बीच अब प्री नर्सरी से 5वी कक्षा तक के छात्रो अब स्कूल नहीं जाना होगा। वहीं 6वी से 9वी कक्षा तक के छात्रों की हाइब्रिड मोड में पढ़ाई होगी।

यानी जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन और फिजिकल दोनो मोड में पढ़ाई होगी। साथ ही कक्षा 11 वी के छात्रों की भी हाइब्रिड मोड में पढ़ाई होगी। जिला प्रशासन ने बोर्ड के स्कूल और कोचिंग संचालकों को निर्देश दिया है।


आदेश के अनुसार-
प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी, यानी जहां संभव हो वहां ऑनलाइन और भौतिक (ऑफलाइन) दोनों माध्यमों से कक्षाएं चलाई जाएंगी।

यह आदेश 14 दिसंबर 2025 से अगले निर्देशों तक प्रभावी रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही और सूचना के लिए आदेश की प्रतिलिपि भेजी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post