NCERT फ्री में दे रहा कक्षा 11वीं के Math की कोचिंग, एक्सपर्ट करा रहे कोर्स, टॉपर बनने के लिए तुरंत करें एनरोल

NCERT फ्री में दे रहा कक्षा 11वीं के Math की कोचिंग, एक्सपर्ट करा रहे कोर्स, टॉपर बनने के लिए तुरंत करें एनरोल

Class 11th Maths NCERT Free Coaching: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने SWAYAM ऐप और वेबसाइट पर कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक फ्री ऑनलाइन मैथमेटिक्स कोर्स की घोषणा की है.

यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो कक्षा 11वीं की मैथमेटिक्स को आसान तरीके से समझना चाहते हैं. यह कोर्स पूरे भारत के स्कूलों में इस्तेमाल होने वाले NCERT सिलेबस को फॉलो करता है. यह क्लास NCERT के अनुभवी टीचर्स द्वारा पढ़ाई जाती हैं. स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके घर से पढ़ाई कर सकते हैं.


छात्र ध्यान दें कि लेसन में वीडियो, पढ़ने के नोट्स और प्रैक्टिस के सवाल शामिल हैं. इसके अलावा, कोर्स में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं है. आखिर में, जो स्टूडेंट्स फाइनल टेस्ट पास करेंगे, उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा. यह कोर्स भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के SWAYAM प्लेटफॉर्म का हिस्सा है.

क्या है कक्षा 11वीं का यह मैथमेटिक्स कोर्स?

कोर्स का नाम मैथमेटिक्स XI पार्ट-I है. यह सिर्फ कक्षा 11वीं के उन स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है, जो मैथमेटिक्स पढ़ते हैं. यह कोर्स स्टूडेंट्स को बेसिक कॉन्सेप्ट्स को स्टेप बाय स्टेप समझने में मदद करता है. यह स्कूल एग्जाम और भविष्य की पढ़ाई के लिए फायदेमंद है. यहां पढ़ाने का तरीका बेहद आसान है, ताकि स्टूडेंट्स सीखते समय कंफ्यूज न हों. यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन और फ्री है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होगी.

कोर्स की अवधि और जरूरी तारीखें

कोर्स की कुल अवधि 24 हफ्ते है. NCERT ने स्टूडेंट्स के लिए सभी जरूरी तारीखें शेयर की हैं.

- कोर्स एनरोलमेंट शुरू होने की तारीख: 16 सितंबर 2025

- कोर्स शुरू होने की तारीख: 22 सितंबर 2025

- कोर्स एनरोलमेंट खत्म होने की तारीख: 20 फरवरी 2026

- कोर्स खत्म होने की तारीख: 6 मार्च 2026

इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को जल्दी एनरोल करना चाहिए, ताकि उनकी कोई क्लास मिस न हो.

कोर्स में शामिल टॉपिक

कोर्स में कक्षा 11वीं मैथमेटिक्स के जरूरी टॉपिक दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

- सेट्स

- रिलेशन और फंक्शन

- ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन

- मैथमेटिकल इंडक्शन का प्रिंसिपल

- कॉम्प्लेक्स नंबर

- लीनियर इनइक्वालिटीज

- परम्यूटेशन और कॉम्बिनेशन

हर टॉपिक को आसान वीडियो लेसन और आसान नोट्स के ज़रिए समझाया गया है.

एग्जाम और सर्टिफिकेट की डिटेल्स

कोर्स खत्म होने के बाद, एक फाइनल एग्जाम होगा. जो स्टूडेंट्स 60 परसेंट या उससे ज्यादा नंबर लाएंगे, उन्हें SWAYAM से सर्टिफिकेट मिलेगा. यह सर्टिफिकेट स्कूल रिकॉर्ड और सीखने की प्रोग्रेस के लिए फायदेमंद हो सकता है.

इस कोर्स के लिए SWAYAM ऐप पर कैसे अप्लाई करें?

स्टूडेंट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं:

1. SWAYAM ऐप डाउनलोड करें या SWAYAM वेबसाइट खोलें.

2. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID का इस्तेमाल करके रजिस्टर करें, लॉग इन करें और Mathematics XI Part-I सर्च करें.

3. एनरोल बटन पर क्लिक करें.

4. एनरोलमेंट के बाद, छात्र ऑनलाइन पढ़ना शुरू कर सकते हैं.

यह कोर्स फ्री है और NCERT सिलेबस को फॉलो करता है. यह छात्रों को बिना किसी दबाव के मैथमेटिक्स को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है. यह कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए रिवीजन, प्रैक्टिस और कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

Post a Comment

أحدث أقدم