CTET 2026: इस तारीख तक पूरा कर लें अपना आवेदन फॉर्म, फिर से खुली विंडो; ये रहा डायरेक्ट लिंक

CTET 2026: इस तारीख तक पूरा कर लें अपना आवेदन फॉर्म, फिर से खुली विंडो; ये रहा डायरेक्ट लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) फरवरी 2026 के लिए एप्लीकेशन विंडो को आज फिर से खोल दिया गया है। जो उम्मीदवार अपना CTET एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा नहीं कर पाए थे, यह विंडो सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए खोली गई है।


कोई उम्मीदवार नया आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों का आवेदन फॉर्म अधूरा रहा गया था, केवल वे ही CTET की आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी कर सकते हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि इसके लिए आखिरी तारीख 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। ऐसे में उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अपने आवेदन को पूरा कर लें।

डायरेक्ट लिंक

1,61,127 एप्लीकेशन अधूरे

CBSE के अनुसार, 1,61,127 ऐसे रजिस्ट्रेशन थे जो अधूरे थे और पूरे होकर फाइनल एप्लीकेशन में सबमिट नहीं हुए। CBSE CTET रजिस्ट्रेशन 2026 की विंडो 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक खुली थी। इस दौरान कुल 25,30,581 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अप्लाई किया था, जिनमें से 3,53,218 और 4,14,981 उम्मीदवारों ने क्रमशः एप्लीकेशन की आखिरी से एक दिन पहले और आखिरी तारीख को सफलतापूर्वक अप्लाई किया था।

CTET 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • पेपर I (कक्षा I-V के लिए), उम्मीदवारों ने दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पूरा किया हो या वे इसके फाइनल ईयर में हों।
  • पेपर II (कक्षा VI-VIII के लिए), उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री के साथ दो साल का B.Ed या चार साल का इंटीग्रेटेड B.A./B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed होना चाहिए।
  • CTET 2025 परीक्षा में बैठने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

कैसे करें आवेदन फॉर्म को पूरा

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद CBSE CTET 2026 आवेदन में लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपने आवेदन को पूरा करें और फिर सबमिट कर दें।
  • आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म PDF सेव करें और उसकी हार्ड कॉपी निकाल लें।

CBSE CTET एप्लीकेशन फीस 2026

कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन देनी होगी। जनरल और OBC कैंडिडेट्स के लिए, एक पेपर के लिए फीस 1,000 रुपये और दोनों के लिए 1,200 रुपये है। SC, ST और PwD कैंडिडेट्स के लिए, एक पेपर के लिए यह 500 रुपये और दोनों के लिए 600 रुपये है।

Post a Comment

أحدث أقدم