छह माह से वित्त एवं लेखाधिकारी की नियुक्ति नहीं
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ने बेसिक शिक्षा विभाग में वित्त एवं लेखा अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है। संघ के जिला संयोजक अभय चौधरी ने उत्तर प्रदेश शासन के अपर सचिव को पत्र भेजा है।
कहा गया है पिछले छह माह से बिना लेखाधिकारी के बेसिक शिक्षा विभाग चल रहा है। जिससे परेशानी होती है। जिला संयोजक की मांग के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष विनय तिवारी एवं महामंत्री उमाशंकर सिंह ने भी शासन को पत्र लिखकर मैनपुरी में स्थाई वित्त एवं लेखाधिकारी की नियुक्ति की मांग की है। जिला संयोजक अभय चौधरी का कहना है कि वित्त एवं लेखाधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण परिषदीय शिक्षकों के देयकों, एरियर आदि का भुगतान विलंब से हो रहा है।
जनपद में वित्त एवं लेखाधिकारी की नियुक्ति बहुत आवश्यक है।
Post a Comment