संभल। जिले में घना कोहरा छाने और कड़ाके की सर्दी के चलते डीएम ने दो दिन विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश उन विद्यालयों में मान्य नहीं है जहां परीक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा जिले में संचालित सभी बोर्ड के विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। डीएम ने कहा कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। कड़ाके की सर्दी के चलते यह निर्णय लिया गया है। संवाद

शीतलहर के दृष्टिगत छात्रों के लिए 23 व 24 का अवकाश हुआ घोषित

शाहजहांपुर:- मंगलवार को बंद रहेंगे स्कूल
ठंड की स्थिति को देखते हुए जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को अवकाश रहेगा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सर्दी के कारण बच्चों के हित में यह फैसला किया गया है।

संत कबीरनगर:- भीषण ठण्ड के कारण इस जिले में 23 का रहेगा अवकाश

सुल्तानपुर:- इस जिले में कल रहेगा अवकाश

सोनभद्र:- शीतलहर के दृष्टिगत छात्रों के लिए 23 व 24 का अवकाश हुआ घोषित

मीरजापुर:- शीतलहर के दृष्टिगत छात्रों के लिए 23 व 24 का अवकाश हुआ घोषित

जौनपुर:- अत्यधिक ठंढ और शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के क्रम में दिनांक 23 दिसम्बर एवँ 24 दिसम्बर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय विद्यालय ,मान्यता प्राप्त ,सहायता प्राप्त, सीबीएसई / आईसीएसई /उ0प्र0 बोर्ड के विद्यालय केवल बच्चों हेतु बंद रहेंगे !
रायबरेली:- ठंड के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल दो दिन शिक्षण कार्य रहेगा स्थगित

उन्नाव:- जनपद में शीत लहर का अवकाश घोषित, परंतु यह शर्त भी शामिल

अम्बेडकरनगर- कड़ाके की ठंढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल नें 22,23,24 दिसंबर को इंटर मीडिएट तक के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है!!

हापुड़। कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। शनिवार को दोपहर से घना कोहरा छाया रहा और ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। दिन में भी धुंध छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे को देखते हुए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, डीएम ने 23 दिसंबर तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिए हैंं।
Post a Comment