UP TET 2025 Postponed : यूपी टीईटी परीक्षा हो गई स्थगित, 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को झटका
UP TET 2025 Postponed : उत्तर प्रदेश शिक्षक अर्हता परीक्षा (UP TET) टल गई है. जिसका आयोजन 29 और 30 जनवरी को किया जाना था. परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
उनके लिए यह फैसला निराश करने वाला है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व आईपीएस डॉ. प्रशांत की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. परीक्षाओं को साफ-सुथरे और पारदर्शी तरीके से कराने पर चर्चा हुई.
बैठक में यूपी टीजीटी, पीजीटी और टीईटी समेत सभी लंबित परीक्षाएं कराने के लिए अन्य आयोग और संस्थाओं के परीक्षा कैलेंडर का अध्ययन करके सारणी तैयार करने का फैसला लिया गया. इस फैसले से साफ हो गया है कि 29 और 30 जनवरी को प्रस्तावित यूपी टीईटी परीक्षा नहीं होने वाली है.
चार साल बाद होगी यूपी टीईटी
यूपी टीईटी परीक्षा पिछली बार 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी. उसके बाद से अभ्यर्थी दोबारा आयोजन का इंतजार ही कर रहे हैं. तकरीबन चार साल बाद यह परीक्षा होने जा रही थी. लेकिन अब इसका टलना तय ही माना जा रहा है. हालांकि आयोग ने अभी परीक्षा टलने या कराने को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.
तीन साल है नए अध्यक्ष का कार्यकाल
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार ने 19 दिसंबर को कार्यभार ग्रहण किया था. नवनियुक्त अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष और सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष शेष है. नए अध्यक्ष के सामने सालों से लंबित परीक्षाएं कराने की बड़ी चुनौती है.
Post a Comment