डीएलएड प्रशिक्षु निपुण बच्चों का आकलन करेंगे Nipun Assessment Exam

डीएलएड प्रशिक्षु निपुण बच्चों का आकलन करेंगे

नोएडा, संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का निपुण आकलन 27 जनवरी से शुरू होगा। विभाग की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह आकलन ऐप के माध्यम सेडीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा ।


आकलन का कार्य फरवरी के दूसरे सप्ताह तक पूरा होगा। निपुण आकलन में कक्षा एक और दो के बच्चों की भाषा और गणित की दक्षता का आकलन ऑनलाइन ऐप पर किया जाएगा। इसमें कक्षा एक के बच्चे 20 रुपये तक के नोट और सिक्कों की पहचान करेंगे, तो उनको निपुण माना जाएगा। वहीं, कक्षा दो में बच्चे 100 रुपये तक के नोट की पहचान करेंगे।

इसी तरह भाषा में शब्दों की पहचान, मिलाकर शब्दों को पढ़ने का भी आकलन किया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के साथ सामाजिक समझ विकसित की जाएगी। इसके लिए ऐप में भी व्यवस्था की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया है कि आकलन के बाद प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। वहीं, आकलन के पश्चात जिलों में निपुण सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post