UP PET Result जारी, 44,000 से ज्यादा पदों पर जल्द होंगी भर्तियां, लेखपाल के सर्वाधिक अवसर
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) का परिणाम Tuesday को जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना UP PET Result और Score Card आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देख सकते हैं.
यह परीक्षा तीन वर्ष तक मान्य रहेगी. परिणाम जारी होते ही समूह 'ग' के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसकी जानकारी सचिव अवनीश सक्सेना द्वारा दी गई है.
यह परीक्षा प्रदेश के 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्रों पर 6 और 7 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 25,31,996 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 19,43,171 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम को अनुमोदित किया गया है.
UP PET Score आयोग के अधिकृत मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. परीक्षा के दौरान 41 अभ्यर्थियों ने अपनी ओएमआर शीट में प्रश्न पुस्तिका क्रमांक गलत भरा था, जिनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं और उनके स्कोर कार्ड में परिणाम की स्थिति 'Cancel' दर्ज है. कुल 517 उम्मीदवारों को शर्तों के आधार पर लिखित परीक्षा में अस्थायी प्रवेश मिला है, जिनके स्कोर कार्ड में 'Temporary Permission' दर्ज किया गया है. वहीं, 44 अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में 'Unfair Means' के तहत स्थिति अंकित है.
इस स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश Government के विभिन्न विभागों में समूह सी स्तर के हजारों रिक्त पद भरे जाएंगे. UPSSSC PET परिणाम के बाद आयोग द्वारा संबंधित पदों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. PET स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट या शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को कुल 44,778 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या लेखपाल (7994 पद), तकनीकी सेवा (5431 पद), कनिष्ठ सहायक (4582 पद), और अधिशासी अधिकारी (320 पद) के लिए है. इसके अलावा मत्स्य अधिकारी के 105, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397, बीजीसी तकनीशियन के 255, कंपाउंडर के 560, आबकारी सिपाही के 564, सहायक विकास अधिकारी के 545, और सहायक बोरिंग तकनीशियन के 419 पदों के प्रस्ताव भी आयोग को मिल चुके हैं. मानचित्रकार, स्पर्श दृष्टिबाधित प्रशिक्षण स्नातक अध्यापक, अधीक्षक कार्यशाला, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी और मत्स्य निरीक्षक जैसे पदों के लिए भी प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
Post a Comment