खुशखबरी! यूपी में शिक्षा मित्रों की 'घर वापसी', विवाहित महिलाओं के लिए होगी सुविध, जान लीजिए पूरा आदेश
लखनऊ: जल्द ही शिक्षा मित्रों को अपने मूल विद्यालय में वापसी का मौका मिलेगा। इस बाबत संशोधित शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
सबसे कि विवाहित महिला शिक्षा मित्र अपने मूल विद्यालय के अलावा अपनी ससुराल का नजदीकी स्कूल भी चुन सकेंगी।
ऐसे हुए थे दूर
सपा सरकार में प्रदेश के करीब 1.37 लाख शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाया गया था। शिक्षक बनने पर उनको दूसरे ब्लॉक में पोस्टिंग दी गई थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनका बतौर शिक्षक किया गया समायोजन रद्द कर दिया गया। वे फिर से शिक्षा मित्र बन गए, लेकिन अपने मूल विद्यालय से दूर हो गए।
काफी समय से शिक्षा मित्र अपने मूल विद्यालय में वापसी की मांग कर रहे हैं। सरकार ने इस साल मार्च और फिर जून में इस बाबत शासनादेश जारी किए, लेकिन अब तक तबादला प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। महिला शिक्षा मित्रों के अपनी ससुराल का विकल्प चुनने सहित कुछ मुद्दों पर विभाग ने एक बार फिर शासन से राय मांगी थी। इस पर शासन ने अनुमति दे दी है। जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। हैं।
ये विकल्प दिए गए
शिक्षा मित्रों के लिए इसमें सभी विकल्प खुले रखे गए हैं। जो मूल विद्यालय में नहीं आना चाहते, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। जो आना चाहते हैं, उनको मूल विद्यालय का विकल्प दिया जाएगा। मूल विद्यालय में पद खाली न होने पर उसके नजदीकी विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। इसी तरह विवाहित महिला शिक्षा मित्रों को अपने मूल विद्यालय के साथ ही ससुराल के नजदीकी विद्यालय का विकल्प भी दिया जाएगा।
Post a Comment