परिषदीय स्कूलों के छात्रों को हर गुरुवार दिया जाएगा पौष्टिक आहार MDM UPDATE

परिषदीय स्कूलों के छात्रों को हर गुरुवार दिया जाएगा पौष्टिक आहार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को विशेष पौष्टिक आहार दिया जाएगा। इसके लिए शासन से निर्देश प्राप्त हो गया है।

पिछले वर्ष शुरू हुई यह योजना बीच में रुक गई थी। अब फिर से शासन ने दिसंबर से मार्च तक के लिए इस योजना को शुरू किया है। इसके तहत प्रत्येक छात्र को लाभान्वित किया जाएगा। इसी गुरुवार से वितरण शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन धीरेन्द्र प्रताप चंद ने बताया कि पीएम पोषण मध्याह्न भोजन योजना के तहत परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन भोजन प्रदान किया जाता है।


इसके अलावा सोमवार को फल, बुधवार को दूध भी दिया जाता है। इसी कड़ी में अब गुरुवार को बच्चों सप्लीमेंट न्यूट्रीशन भी दिया जाएगा। प्रत्येक छात्र को 50 ग्राम भुना चना अथवा मूंगफली की चिक्की (गजक) या रामदाना लड्डू या बाजरे का लड्डू दिया जाएगा। चारो सामान में से किसी एक का वितरण किया जाना है। इसके लिए प्रति छात्र पांच रुपए का भुगतान किया जाएगा। एमडीएम रजिस्टर में विवरण दर्ज करना होगा। इसके अलावा सामान खरीद का बिल बाउचर रखना होगा। अधिकारी जांच के दौरान इसकी भी जांच करेंगे। जिला समन्वयक ने कहा कि इसी गुरुवार से इसका वितरण सभी विद्यालयों में किया जाना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post