प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड होगी दूध और फल की फोटो Prerna Portal

प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड होगी दूध और फल की फोटो

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले पोषक आहार की निगरानी को और मजबूत करने के लिए सरकार ने प्रेरणा पोर्टल पर नया फीचर जोड़ दिया है। इस फीचर के माध्यम से अब प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रतिदिन बच्चों को दिए जाने वाले दूध और फल की जानकारी फोटो सहित अपलोड करनी होगी।

सैदपुर ब्लॉक में वर्तमान में 175 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिनमें करीब 17 हजार बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी छात्रों को निर्धारित डाइट के अनुसार नियमित रूप से मिड-डे-मील उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें दूध और फल भी शामिल हैं। अब तक प्रधानाध्यापक प्रतिदिन छात्र संख्या के आधार पर केवल मिड-डे-मील से संबंधित विवरण दर्ज करते थे, लेकिन नए प्रावधान के बाद दूध और फल की आपूर्ति की स्थिति भी दर्ज करनी होगी।


बरहनी के बीईओ उदय चंद राय ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को बच्चों को दिए गए दूध और फल की फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनका कहना है कि नए फीचर से मिड-डे-मील की मॉनिटरिंग और अधिक सटीक एवं पारदर्शी हो सकेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم