यूपी बोर्ड : मोबाइल एप पर दिखेगी परीक्षा केंद्रों की लोकेशन Mobile App

यूपी बोर्ड : मोबाइल एप पर दिखेगी परीक्षा केंद्रों की लोकेशन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड ने मोबाइल एप पर परीक्षा केंद्र की पूरी लोकेशन ऑनलाइन उपलब्ध कराने का इंतजाम किया है।

जिले के सभी 89 परीक्षा केंद्रों की जियो टैगिंग कराई गई है। इससे छात्रों को केंद्र तक पहुंचने के लिए सटीक मार्गदर्शन मिलेगा। मोबाइल एप पर छात्र केंद्र तक पहुँचने का पूरा रास्ता देख सकेंगे। इसमें केंद्र की दूरी, रास्ता, आस-पास के लैंडमार्क, तहसील व ब्लॉक की जानकारी, फोन नंबर, अक्षांश-देशांतर और सभी भौगोलिक डेटा शामिल हैं।


यूपी बोर्ड के इस प्रयास से लगभग 66 हजार से अधिक पंजीकृत विद्यार्थी अपने परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुँच सकेंगे। बोर्ड द्वारा जियो टैगिंग के माध्यम से केंद्रों की पूरी भौगोलिक स्थिति तैयार कर दी गई है। परीक्षा के दिन विद्यार्थी एप के माध्यम से केंद्र का स्थान देखकर मार्ग तय कर सकते हैं और किसी प्रकार की गुमराही या देर होने से बचेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह तकनीकी सुविधा छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होगी। इससे विद्यार्थियों के समय और मेहनत की बचत होगी और परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित करने में आसानी होगी। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से बोर्ड का मोबाइल एप डाउनलोड कर लेने और परीक्षा से पहले केंद्र की लोकेशन की जानकारी अवश्य लेने की सलाह दी है। वर्जन- सभी परीक्षा केंद्रों की जियो टैगिंग करायी गई है। विद्यार्थी अपने परीक्षा केंद्र तक लोकेशन के माध्यम से पहुंच सकते है। इससे समय की बचत होगी और केंद्र तक पहुंचने के लिए सटीक मार्गदर्शन मिलेगा। -डॉ. एके पाठक, डीआईओएस


Post a Comment

أحدث أقدم