एलटी ग्रेड परीक्षा में जीएस के प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी LT GRADE TEACHERS VACANCY

एलटी ग्रेड परीक्षा में जीएस के प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक (एलटी) प्रशिक्षित स्नातक चयन भर्ती परीक्षा शनिवार को 38 केंद्रों पर हुई। गणित और हिंदी विषयों में छात्रों को अधिक परेशानी नहीं हुई लेकिन सामान्य अध्ययन के प्रश्नों में उलझ गए।

पहली पाली में 4750 छात्र उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 3974 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। शनिवार सुबह नौ से 11 बजे तक 21 और तीन से पांच बजे तक 17 केंद्रों पर दो पालियों में 17184 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 9696 और दूसरी पाली में 7488 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया।

LT GRADE TEACHERS VACANCY
LT GRADE TEACHERS VACANCY 

सीसीटीवी की निगरानी में पहली पाली में हिंदी और दूसरी में गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। प्रशासन ने सभी केंद्रों पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। केंद्रों को चार जोन में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम जे देश दीपक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एडीएम सिटी सौरभ दुबे और एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह को तैनात किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post