शिक्षकों ने सांसद को टीईटी की बाध्यता खत्म करने का दिया ज्ञापन GYAPAN TET

शिक्षकों ने सांसद को टीईटी की बाध्यता खत्म करने का दिया ज्ञापन

प्रइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता खत्म किये जाने को लेकर रविवार को मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी से मिले। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ इकाई के जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन और जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह नेतृत्व में शिक्षकों ने सांसद टीईटी अनिवार्यता के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

GYAPAN TET
GYAPAN TET

संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से कहा कि वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। यह शिक्षकों के हित एवं सेवा सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है। शिक्षकों ने सांसद आरके चौधरी से आग्रह किया गया कि वे टीईटी प्रकरण को लोकसभा में प्रभावी रुप से उठाएं।

ताकि प्रदेश के लाखों शिक्षकों को राहत मिल सके। सांसद आरके चौधरी ने शिक्षकों की बात सुनी और उन्होंने कहा कि शिक्षकों को उनकी नियुक्ति के समय की योग्यता एवं अर्हता, सेवा शर्तें लागू करना न्याय संगत है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन मंत्री को इस सम्बंध में पत्र लिखा है। सांसद ने शिक्षकों की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पूरी मजबूती एवं तैयारी के साथ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार विचार याचिका दाखिल करने और सरकार विधायी शक्तियों का प्रयोग करते हुए नया कानून बनाने का निर्देश सक्षम अधिकारियों को जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने शिक्षकों के इस मुद्दे को लोकसभा सत्र में उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर काकोरी अध्यक्ष अजय सिंह, गोसाईगंज के योगेंद्र सिंह, मलिहाबाद के अवधेश यादव, बीकेटी की सावित्री मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post