यूपी बोर्ड: केंद्रों पर मिली आपत्तियों का निस्तारण शुरू, चार टीमें लगी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए भेजी गई केंद्रों की अनंतिम सूची पर आपत्तियों की भरमार है। 100 से अधिक आपत्तियां इस सूची पर आई हैं और अब डीआईओएस द्वारा इनका निस्तारण किया जा रहा है।
| EXAM CENTER UP BOARD |
चार टीमें इस कार्य के लिए लगाई है। जिन कॉलेजों के पास मानक नहीं हैं उन्हें सूची से हटाया जा रहा है और इनकी जगह दूसरे कॉलेजों को जोड़ा जा रहा है। इसी सप्ताह में आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद बोर्ड को रिपोर्ट भेजी जाएगी और फिर वहां से केंद्रों की फाइनल सूची 30 दिसंबर को आएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाओं को लेकर शासन स्तर से तैयारियां चल रही हैं।
जिले से गत दिनों यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों की सूचनाएं अपलोड करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद अब बोर्ड ने 115 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची डीआईओएस को भेज दी है। सूची आने के बाद अब विभाग द्वारा आपत्तियां ली जा रही हैं। चार दिसंबर आपत्ति लेने का अंतिम समय था बताया गया कि 100 से अधिक आपत्तियां अभी तक विभाग का प्राप्त हुई हैं। बोर्ड से जो सूची आई है उसमें कुछ ऐसे कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है, जिन पर पहुंचने के कोई संसाधन नहीं हैं। छात्र अपने वाहन से केंद्रों पर तो जा सकते हैं। इसके अलावा काफी कॉलेज ऐसे हैं जो केंद्र बनने लायक नहीं हैं। बताया गया की विगत वर्षों से केंद्र बनते आ रहे कॉलेजों को भी बोर्ड से हटाया गया है तो विभाग द्वारा ऐसे कॉलेजों को जोड़ा जाएगा जो सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं। डीआईओएस ने बताया कि चार टीमें आपत्तियों के निस्तारण में लगाई गई हैं और सूची पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया की आधी आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है। इसी सप्ताह में आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी जाएगी और शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिले में केंद्र बनाए जाएंगे। ---- कोट --- केंद्रों की जो सूची आई है उस पर 100 अधिक आपत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। आपत्तियों का निस्तारण कराया जा रहा है। जो कॉलेज केंद्र बनने लायक नहीं है उन्हें सूची से हटाया जाएगा। यह कोई फाइनल सूची नहीं है, बोर्ड द्वारा ही सूची जारी होगी और उन पर परीक्षाएं कराई जाएंगी। -विनय कुमार, डीआईओएस
Post a Comment