एडेड जूनियर हाईस्कूल के लिपिकों का बढ़ेगा ग्रेड पे Aided Junior High School clerk

एडेड जूनियर हाईस्कूल के लिपिकों का बढ़ेगा ग्रेड पे

लखनऊ। शासन ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत लिपिकों का ग्रेड पे बढ़ाने की सहमति दे दी है। इनका ग्रेड पे 1900 के स्थान पर 2000 रुपये करने के लिए शासन ने विभाग से इस पर आने वाले वित्तीय भार आदि की जानकारी मांगी है।

Aided school clerk news
Aided school clerk news



बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एडेड जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत लिपिकों का ग्रेड वेतन बढ़ाने की प्रक्रिया आरटीई के मानकों के आधार पर की जानी है। उन्होंने अपर शिक्षा निदेशबेसिक से इस पर आने वाले मासिक व सालाना व्ययभार की सूचना मांगी है।

 साथ ही एडेड जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत लिपिकों की अद्यतन संख्या भी शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि परीक्षण के बाद आगे की कार्यवाही की जा सके। विभाग का अनुमान है कि इसका लाभ हजारों लिपिकों को मिलेगा। ग्रेड पे बढ़ने से हर माह एक लिपिक को करीब तीन हजार रुपये से ज्यादा का लाभ मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post