टीएससीटी मृत शिक्षक की पत्नी को करेगी 50 लाख की मदद
बलिया, संवाददाता। प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जिले के सीयर ब्लाक के जीएमएएम इंटर कॉलेज (बेल्थरारोड) के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की पत्नी इशरत जहां को करीब 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जा रही है।
सोमवार से प्रदेशभर के सदस्यों ने सीधे उनके बैंक खाते में अंशदान देना शुरू कर दिया। सहयोग शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर ही सात लाख रुपये से अधिक की धनराशि नॉमिनी के खाते में पहुंच चुकी है। यह सहयोग क्रम 25 दिसम्बर तक लगातार जारी रहेगा।
टीएससीटी प्रदेश के चार लाख से अधिक शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ऐसा संगठित समूह है, जो अपने किसी सदस्य के असामयिक निधन पर उसके परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करता है। पिछले माह प्रदेश के बीस दिवंगत सदस्यों के परिवारों को सहायता दी गई थी, जिसमें प्रत्येक परिवार को लगभग 50-50 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी। इस माह भी सहायता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 25 दिसम्बर तक चलेगी। जारी सूची के अनुसार प्रदेश के कुल सदस्यों में से लगभग 80 प्रतिशत (करीब तीन लाख 25 हजार सदस्य) प्रत्येक दिवंगत परिवार को 15 रुपये 50 पैसे की सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस सूची में दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की पत्नी का नाम भी शामिल है। हर संभव मदद का आश्वासन बलिया। टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को जिला टीम दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची थी। पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्रियों को ढांढस बंधाया तथा सहयोग के लिए आवश्यक बैंक खाता विवरण व अन्य कागजात प्राप्त किए। टीम की मौजूदगी में ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने फोन पर दिवंगत शिक्षक की पत्नी से बात कर हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सतीश सिंह, चंद्रशेखर पासवान, सतीश मेहता, संजय कन्नौजिया, विजय राय, अब्दुल अंसारी, संजीव मौर्य, व राजेश जायसवाल, सुरेश कुमार, मीना देवी, आमीर शमशाद, मन्नु वर्मा, प्रभाकर तिवारी, नीतीश त्रिपाठी, नूरे हसन मंसूरी, विनोद यादव, जमीउद्दीन खां, अरशद अली अंसारी, जावेद अनवर, इमरान अहमद आदि थे। टीम जिले के सात परिवारों की कर चुकी है मदद बलिया। टीएससीटी अब तक जिले के सात दिवंगत शिक्षक/शिक्षामित्र सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत, बेल्थरारोड), अशोक यादव (जिगड़ीसर, मनियर), लालजी राम (छितौना मालीपुर, नगरा), दिनेश कुमार दूबे (निपनिया, मनियर), राजकुमार पांडे (बांसडीह), रिंटू राय (संदवापुर, पंदह) एवं सुरेन्द्रनाथ सिंह शिवपुर (बसंतपुर) के परिजनों की आर्थिक मदद कर चुकी है। प्रदेश में अब तक 456 परिवारों को सहयोग प्रदान किया जा चुका है।
Read more news like this on
livehindustan.com
Post a Comment