नौ परिषदीय विद्यालयों में 2.88 लाख रुपये से मिलेगा स्कूल बैंड School Band

नौ परिषदीय विद्यालयों में 2.88 लाख रुपये से मिलेगा स्कूल बैंड

जिले में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल की गई है। इसके अंतर्गत जिले के नौ चयनित परिषदीय विद्यालयों को स्कूल बैंड एवं बैंड यूनिफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके लिए शासन द्वारा कुल 2.88 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। यह योजना उन परिषदीय विद्यालयों के लिए लागू की गई है, जहां 250 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। योजना का उद्देश्य विद्यालयों में अनुशासन, सामूहिक सहभागिता, सांस्कृतिक चेतना और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। योजना के तहत प्रत्येक चयनित विद्यालय को स्कूल बैंड के दो सेट उपलब्ध कराए जाएंगे।


इसके साथ ही बैंड में शामिल छात्र-छात्राओं को बैंड यूनिफार्म के दो-दो सेट दिए जाएंगे। शासन की ओर से स्कूल बैंड के लिए प्रति विद्यालय 30 हजार रुपये तथा बैंड यूनिफार्म के लिए प्रति छात्र-छात्रा 2 हजार रुपये की दर से धनराशि जारी की गई है। विद्यालयों में स्कूल बैंड की स्थापना से राष्ट्रीय पर्वों, शैक्षिक समारोहों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी। इससे छात्रों में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होगा। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि विद्यालय स्तर पर आवश्यक क्रय प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद बैंड और यूनिफार्म शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस पहल से विद्यालयों का शैक्षिक वातावरण और अधिक जीवंत होगा। विद्यार्थियों में अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा। ये हैं चयनित नौ परिषदीय विद्यालय ब्लॉक बहजोई के कंपोजिट विद्यालय मझोला, कंपोजिट विद्यालय लहरावन, कंपोजिट विद्यालय वहांपुर पट्टी असालत, ब्लॉक बनियाखेड़ा के कंपोजिट विद्यालय कैथल, कंपोजिट विद्यालय नगला पूर्वी, कंपोजिट विद्यालय आटा, ब्लॉक संभल के कंपोजिट विद्यालय रुकुनुद्दीन सराय, कंपोजिट विद्यालय बारही, ब्लॉक असमोली के कंपोजिट विद्यालय हरथला शामिल है।

Post a Comment

أحدث أقدم