ई-मेल पर 1900 से अधिक अभ्यर्थियों की आईं शिकायतें, प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के बदले मोबाइल नंबर Aided School Vacancy

ई-मेल पर 1900 से अधिक अभ्यर्थियों की आईं शिकायतें, प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के बदले मोबाइल नंबर


 प्रयागराज। चार साल के लंबे इंतजार के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में * प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया तो शुरू हो गई लेकिन आवेदन के प्रथम चरण में ही अभ्यर्थियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। सबसे बड़ी समस्या है कि 40 केबी तक के दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा दी गई थी लेकिन बीस केबी तक के ही दस्तावेज अपलोड हो रहे हैं।

Aided School teachers and principal Vacancy
Aided School teachers and principal Vacancy 

ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बात का भय सता रहा है कि कहीं उनके आवेदन निरस्त न हो जाएं। उधर कंट्रोल रूम को ई-मेल पर 1900 से अधिक अभ्यर्थियों की शिकायतें मिली हैं। इसमें से 159 अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर बदलने के कारण, इन्हें अपडेट कराया गया है। वहीं सितंबर 2022 में जारी हुए संशोधित

कई अभ्यर्थियों ने की स्कैन प्रमाणपत्र अधूरे अपलोड होने की शिकायत

परिणाम की कॉपी कुछ अभ्यर्थियों के पास नहीं है। इसके अलावा निवास, जाति प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों से संबंधित दिक्कतें भी सामने आ रही हैं।

बता दें कि अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा-2021 में सहायक अध्यापक के पदों के लिए 42,066 और प्रधानाध्यापक के पदों के लिए 1544 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। यही दोबारा आवेदन करने के पात्र हैं। जो शिकायतें आई हैं उसमें किसी का जाति, निवास प्रमाण नहीं मिल पा रहा है तो किसी की शादी हो चुकी है। कुछ लोगों के मोबाइल नंबर सही होने के बावजूद भी ओटीपी नहीं मिल पा रहा है.

कामता प्रसाद पाल ने बताया कि 159 अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर अपडेट करा दिए गए हैं। करीब 1900 से अधिक शिकायतें कंट्रोल रूम में ई-मेल के जरिये मिली हैं। उन्होंने कहा कि 40 केबी तक दस्तावेज अपलोड होने की बात कही गई थी लेकिन बीस केबी तक ही दस्तावेज अपलोड होने की कई शिकायतें मिली हैं।

इसके बाद व्यवस्था को अपडेट करा दिया गया है। सवाल यह है कि जिनके सभी दस्तावेज अपलोड नहीं हो पाएं हैं, उनका क्या होगा इसका जवाब अपर शिक्षा निदेशक नहीं दे सके।

Post a Comment

أحدث أقدم