10 साल सेवा पूरी, चयन वेतनमान अब भी लटका; मानव संपदा पोर्टल बंद, 60 हजार शिक्षक परेशान
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में 10 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद शिक्षक जिस चयन वेतनमान के हकदार हैं, वह तकनीकी दिक्कतों और विभागीय उदासीनता के कारण महीनों से लंबित है।
मानव संपदा पोर्टल पिछले 20 दिनों से बंद है, जिसके चलते प्रदेश में करीब 55 से 60 हजार शिक्षक चयन वेतनमान से वंचित हैं। इससे न केवल उनका वेतन बढ़ोतरी रुकी है बल्कि देरी से बनने वाले एरियर को लेकर भी शिक्षक चिंतित हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक निर्भय सिंह बताते हैं कि उनकी नियुक्ति सात नवंबर 2015 को हुई थी। सात नवंबर 2025 को उनका चयन वेतनमान लगना था, लेकिन दिसंबर आ गया और अभी तक वेतनमान नहीं लगा।
चयन वेतनमान लगने पर एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट मिलता है, जिससे वेतन में करीब ढाई से तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी होती है। जितनी देरी होगी, उतने दिन का एरियर बढ़ता जाएगा। बाद में एरियर निकलवाने के लिए विभाग का चक्कर काटना पड़ेगा। ऐसे बहुत से शिक्षक इस समय परेशान हैं।
إرسال تعليق