जारी हो गई UP LT Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां से करें चेक
UP LT Grade Teacher Answer Key 2025 Released: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। हिंदी सब्जेक्ट के लिए एग्जाम-2025, 6 दिसंबर 2025 को हुआ था।
जिन लोगों ने एग्जाम में हिस्सा लिया था, वे रिजल्ट अनाउंस होने से पहले अपने जवाबों को वेरिफाई करने और एग्जाम में अपने स्कोर का अंदाजा लगाने के लिए इस आंसर की का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये आंसर की पीडीएफ रूप में जारी की गई है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
आंसर की के माध्यम से उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और अनुमानित अंक का अंदाजा लगा सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न या उत्तर में आपत्ति (Objection) है, तो वे निर्धारित समय के अंदर ऐसा कर सकते हैं।
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड आंसर की 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक उन कैंडिडेट्स के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है जो UP LT Grade Teacher Recruitment Exam 2025 में शामिल हुए थे। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC LT Grade Answer Key 2025 Step to Check
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- विज्ञापन अनुभाग में, "ANSWER KEY OF ADVT NO: A-5/E-1/2025, ASSISTANT TEACHER, TRAINED GRADUATE GRADE (M/F) (PRE.) EXAM.-2025 (HINDI)" खोजें।
- प्रश्न पत्र के साथ UP LT ग्रेड शिक्षक आंसर की 2025 पीडीएफ रूप में दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें, इसका प्रिंट ले लें
- परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के अपने उत्तर को क्रॉस-चेक करें।
Answer Key Link
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 7466 पदों को भरा जाना है। असिस्टेंट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट ग्रेड वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर होगा। अभी तक, 6 दिसंबर 2025 को हुई परीक्षा के हिंदी विषयों के लिए UP LT Grade Answer Key 2025 PDF प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाबों के साथ जारी की गई है। यह प्रोविजनल आंसर की है, जिस पर उम्मीदवार 16 दिसंबर 2025 तक पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से ऑब्जेक्शन (अगर कोई हो) भी दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन की जांच के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
आंसर की के लिए आपत्ति करनी है तो सभी आपत्तियां रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से एग्जामिनेशन कंट्रोलर, UPPSC, प्रयागराज-211018 को भेजनी होंगी, यह पक्का करते हुए कि वे 16 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे) तक कमीशन तक पहुंच जाएं। डेडलाइन के बाद या बिना वैलिड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के मिली कोई भी आपत्ति किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी।
Post a Comment