UP: योगी सरकार बदलेगी राज्य के 12 हजार से ज्यादा गांवों की तस्वीर, डिजिटल लाइब्रेसी समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
UP News: उत्तर प्रदेश के गांवों की तस्वीर बलदने के लिए योगी सरकार ने की स्कीम शुरू की हैं. अब योगी सरकार राज्य के 12 हजार से ज्यादा गांवों की तस्वीर बदलने जा रही है. जिसके तहत इन गांवों में वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो शहरों में मिलती हैं.
जिससे युवाओं को काफी लाभ होगा उन्हें पढ़ने लिखने की भी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. जिससे गांव के युवा भी शहरों के छात्रों की तरह खुद को ढाल सकेंगे.
12 हजार से ज्यादा गांवों की बदलेगी तस्वीर
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 12,492 गांवों को चिन्हित किया है. जिन गांवों में विकास की तमाम सुविधाएं मिलेंगी. योगी सरका ने इन गांवों को चिन्हित किए है. जहां हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी. सबसे खास बात ये है कि योगी सरकार ने ऐसे गांवों को ही चिन्हित किया है. जिनमें 40 फीसदी से अधिक आबादी अनूसूचित जाति की है. यानी गांवों की तस्वीर बलने के साथ-साथ अब राज्य के अनुसूचित जाति के लोगों की भी किस्मत बदलने वाली है. इसी के आधार पर योगी सरकार ने इन गांवों का चयन किया है.
क्या-क्या मिलेंगी गांवों में सुविधा
जानकारी के मुताबिक, इन गांवों में योगी सरकार प्रत्येक जन कल्याणकारी योजना का भी लाभ पहुंचाएगी. सभी गांवों को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इन गांवों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही सोलर लाइट स्ट्रीट लाइट की भी स्थापना की जाएगी. साथ ही बोरवेल, डिजिटल लाइब्रेरी, मोटर शेड, शवदाह गृह आदि जैसे कई प्रमुख कार्यों को पूरा किया जाएगा.
इतने गांवों के विकास कार्य किए गए स्वीकृत
इसके साथ ही योगी सरकार ने गांव के विकास से जुड़े सभी कार्य कराए जाएंगे. जिससे इन गांवों में रहने वाले लोग भी सामान्य जीवन यापन कर सकें. वे सामान्य लोगों के बराबर पहुंच सकें. इसे लेकर यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद ने कहा कि समाज कल्याण विभाग ने अब तक 2562 ग्रामों में विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 910 गांवों में काम पूरा हो चुका है अन्य काम अभी भी प्रगति पर हैं.
Post a Comment