यूपी बोर्ड: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, निर्देश जारी UP BOARD PRACTICAL EXAM

यूपी बोर्ड: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, निर्देश जारी

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से आगामी इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में प्रधनाध्यापकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। प्रयोगात्मक पीरक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने के विशेष निर्देश दिए है।

24 जनवरी से एक फरवरी तक होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि इन प्रयोगात्मक परीक्षाओं को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित किया जाए। साथ ही, परीक्षा की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा, हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित की जाएंगी।


व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपनी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क करेंगे। उच्च माध्यमिक शिक्षा के नैतिक शिक्षा, योग, खेल, और शारीरिक शिक्षा विषयों के अंक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 जनवरी से पोर्टल सक्रिय हो जाएगा। कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी, जबकि कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा जनवरी के अंत में और फरवरी के पहले सप्ताह में होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से चलेगी इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है। इसमें कोई लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post