परीक्षा तैयारी और तनाव प्रबंधन में मदद करेगी हेल्प डेस्क UP BOARD HELP DESK

परीक्षा तैयारी और तनाव प्रबंधन में मदद करेगी हेल्प डेस्क

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों को विषय संबंधी दिक्कतों, तनाव और समय प्रबंधन से निपटने में मदद देने के लिए हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। यह हेल्पडेस्क 19 जनवरी 2026 से अगले 62 दिनों तक कार्य करेगी।


डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह की ओर से सोमवार को संबंधित आदेश जारी किए गए। सत्र 2025-26 की परीक्षाएं 19 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं। परीक्षा से पहले छात्रों को विषयों से जुड़ी समस्याएं, रिवीजन की चिंता, परीक्षा का भय और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

हेल्पडेस्क एलटी कॉलेज परिसर स्थित मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में संचालित होगी। डीआईओएस के अनुसार सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन अलग-अलग विषयों के शिक्षक सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मौजूद रहेंगे। वे छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग और संतुलित दिनचर्या के सुझाव भी देंगे। छात्रों का पंजीकरण मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉ. बनानी घोष और प्रवक्ता जितेंद्र कुमार करेंगे। जिले के राजकीय विद्यालयों के विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की ड्यूटी हेल्पडेस्क में लगाई गई है। केंद्र में प्रत्येक दिन विषयवार शिक्षक मौजूद रहेंगे सोमवार: हिंदी मंगलवार: गणित बुधवार: रसायन, भौतिक और जीव विज्ञान गुरुवार: सामाजिक विज्ञान शुक्रवार: वाणिज्य शनिवार: अंग्रेजी

Post a Comment

Previous Post Next Post