UGC NET December 2025: एग्जाम सिटी स्लिप जारी, डायरेक्‍ट लिंक ugcnet.nta.ac.in से करें डाउनलोड

UGC NET December 2025: एग्जाम सिटी स्लिप जारी, डायरेक्‍ट लिंक ugcnet.nta.ac.in से करें डाउनलोड

UGC NET December 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आगामी परीक्षा सत्र को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए City Intimation Slip जारी कर दी है।

इकोनॉमिक टाइम्‍स की वेबसाइट के अनुसार, यह स्लिप कैंडिडेट्स को जिस शहर में परीक्षा आयोजित होगी। उसकी जानकारी देती है।



जिससे उन्हें 31 दिसंबर, 2025 से 7 जनवरी, 2026 तक होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) से पहले यात्रा और रहने की योजना बनाने में मदद मिलती है। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, से मिली जानकारी के अनुसार, City Intimation Slip एक प्रारंभिक दस्तावेज है। जिसमें कैंडीडेट के एडमिट कार्ड डिटेल्‍स, परीक्षा केंद्र का सटीक पता, रिपोर्टिंग समय और शिफ्ट जैसी जानकारी होती है।

UGC NET December 2025: इन स्‍टेप्‍स को फॉलोकर डाउनलोड करें एग्‍जाम सिटी स्लिप


  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना एप्‍लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • कैप्चा या सुरक्षा सत्यापन पूरा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए स्लिप डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

UGC NET December 2025: ये भी जानें


द इकोनॉमिक टाइम्‍स की वेबसाइट के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से सीबीटी मोड में 31 दिसंबर, 2025 से 7 जनवरी, 2026 तक किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे जो एक ही तीन घंटे के सत्र में आयोजित किए जाएंगे। पेपर I में शिक्षण और अनुसंधान योग्यता का आकलन किया जाएगा और इसमें 50 प्रश्न शामिल होंगे।पेपर II विषय-विशिष्ट होगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र, रोल नंबर और सत्र के समय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होने की उम्मीद है।

जानिए क्‍या है यीजीसी


UGC (यूजीसी) का मतलब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) है, जो भारत सरकार का एक वैधानिक निकाय है और शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करता है, जिसका मुख्य काम देश में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के मानकों का निर्धारण, समन्वय और रखरखाव करना है।
इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थानों को अनुदान (फंडिंग) भी प्रदान करना है। यह विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) आयोजित करता है, और उच्च शिक्षा के विकास के लिए सुझाव देता है।जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट की वैधता इस बात पर निर्भर करती है कि आप असिस्टेंट प्रोफेसर (AP) के लिए योग्य हुए हैं या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए; AP के लिए प्रमाणपत्र आजीवन (Lifetime) मान्य है, जबकि JRF के लिए यह 3 साल तक वैध होता है, और इस अवधि के दौरान आपको फेलोशिप मिलती है (कुल 5 साल तक)।


Post a Comment

Previous Post Next Post