पारस्परिक तबादले का आदेश नहीं मिलने से शिक्षक परेशान Teachers Mutual transfer

पारस्परिक तबादले का आदेश नहीं मिलने से शिक्षक परेशान

लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश नजदीक है, लेकिन बेसिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले का आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने शासन से मांग की है कि जिले के अंदर और जिले के बाहर पारस्परिक तबादलों का आदेश तुरंत जारी किया जाए, ताकि शिक्षक शीत अवकाश के दौरान अपने घर के पास या सुविधाजनक विद्यालय में स्थानांतरण करा सकें।


संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षकों को जोड़ा खोजने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। हर हाल में 30 दिसंबर से पहले पारस्परिक तबादले का आदेश जारी किया जाए, क्योंकि 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post