ऑनलाइन हाजिरी का परिषदीय स्कूलों के शिक्षक करेंगे बहिष्कार Online Attendance System

ऑनलाइन हाजिरी का परिषदीय स्कूलों के शिक्षक करेंगे बहिष्कार

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक इसे मनमाने ढंग लागू करने का आरोप लगा रहे और अब इसके बहिष्कार की घोषणा कर दी है।


उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। उप्र जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी ने अपर मुख्य सचिव, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया को प्रासांगिक बनाए जाने की मांग की है और ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार की घोषणा की है।

उनका कहना है कि शिक्षकों की समस्याओं का अभी पूरी तरह निराकरण नहीं किया गया है। हाईकोर्ट ने भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर इसे लागू कराए जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में बिना समस्याओं का समाधान किए बिना इसे लागू करने का एकतरफा निर्णय लिया गया है। जो 5.75 लाख शिक्षकों को किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। दूर-दराज के जिलों में तैनाती, आवागमन में होने वाली कठिनाई और अवकाश के दिन बढ़ाए जाने की मांग की गई है। शिक्षकों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर ऑनलाइन हाजिरी अभी दर्ज नहीं करेंगे। पहले शिक्षा विभाग के अधिकारी उनके साथ बैठकर समस्याओं का समाधान करें। पूर्व में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी इसका आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब इसे एकतरफा लागू किया जा रहा है जो मंजूर नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post