KVS, NVS Recruitment 2025 नवोदय और केंद्रीय विद्यालय की भर्ती के लिए बढ़ गई आखिरी तारीख, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

नवोदय और केंद्रीय विद्यालय की भर्ती के लिए बढ़ गई आखिरी तारीख, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

KVS, NVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की और से 14,967 पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 11, दिसंबर, 2025 कर दी गई है.

KVS, NVS Recruitment 2025
KVS, NVS Recruitment 2025

जो पहले 4 दिसंबर, 2025 थी. KVS और NVS की इस जॉइंट रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए टीचिंग, एडमिनिस्ट्रेटिव और सपोर्ट स्टाफ पोस्ट सहित कई कैटेगरी में पद निकाले गए हैं. अगर आपने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो समय रहते कर दें. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद होने में 6 दिन ही बचे हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार NVS और KVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं आवेदन

  1. NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in और KVS की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर आवेदन लिंक दिया गया है.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर टीचिंग और नॉन-टीचिंग पोस्ट के लिए मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा.
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
  5. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस भर दें.
  6. फॉर्म सबमिट करें और आगे के रेफरेंस के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी-

कुल 14967 पदों में से 9126 पद केंद्रीय विद्यालय और 5841 पद नवोदय विद्यालय के लिए हैं.

केंद्रीय विद्यालय भर्ती की जानकारी

प्रिंसिपल134
वाइस प्रिंसिपल58
असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप ए08
पीजीटी1485
टीजीटी2794
लाइब्रेरियन147
पीआरटी (स्पेशल एजुकेटर, पीआरटी, पीआरटी म्यूजिक)3385
नॉन टीचिंग पद (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनो ग्रेड 1. स्टेनो ग्रेड 2)

1155

कुल पद9126

नवोदय स्कूल भर्ती

प्रिंसिपल93
असिस्टेंट कमिश्रर (एकेडमिक) ग्रुप ए09
पीजीटी1513
पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज)18
टीजीटी2978
टीजीटी (थर्ड लेंग्वेज)443
नॉन-टीचिंग पद (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट डेडक्वार्टर व आरओ कैडर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट जेएनवी केडर, लैब अटेंडेंट, एमटीएस हेडक्वार्टर व आरओ कैडर) -787

Post a Comment

Previous Post Next Post