माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय से लाभान्वित होंगे
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी पाठ्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय ई पुस्तकालय से लाभान्वित होंगे। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय ई पुस्तकालय (आरईपी) निःशुल्क डिजिटल प्लेटफॉर्म है।
विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम के अलावा पसंदीदा भाषा में कहानियां, देश के महान लेखकों की किताबें, विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉड्यूल आदि संग्रह राष्ट्रीय ई पुस्तकालय प्लेटफॉर्म पर निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खाली समय में इन पुस्तकों को पढ़ सकते हैं। माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शिक्षण संरचना के अनुरूप किताबों को आयु के अनुसार चार चरण में बांटा गया है।
पहले चरण में तीन से आठ वर्ष की आयु के बच्चे, दूसरे चरण में आठ से 11 वर्ष, तीसरे में 11 से 14 वर्ष और चौथे चरण में 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे शामिल होंगे। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय की पहल पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसे लागू करने का निर्णय लिया है। लखनऊ मण्डल के राष्ट्रीय ई पुस्तकालय से जुड़ी समूची जानकारी वेबसाइट https://ndl.education.gov.in/home पर उपलब्ध है। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार ने लखनऊ समेत मण्डल के सभी बीएसए और डीआईओएस को विद्यार्थियों का आरईपी में पंजीकरण करवाकर उनको लाभान्वित करने के निर्देश किये हैं।
Post a Comment