CTET 2026 के लिए फिर ओपन होगी रजिस्ट्रेशन विंडो, 27 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट

CTET 2026 के लिए फिर ओपन होगी रजिस्ट्रेशन विंडो, 27 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) फरवरी 2026 के लिए जो इच्छुक और पात्र कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म भरने से चूक गए थे उन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक और मौका देने जा रहा है।

दरअसल, सीटीईटी 2026 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा ओपन की जाएगी। बोर्ड ने इसकी घोषणा गुरुवार को कर दी। बोर्ड की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, दोबारा एप्लीकेशन विंडो 27 दिसंबर सुबह 11 बजे से लेकर 30 दिसंबर रात 11:59 बजे तक के लिए खोली जाएगी।


डेढ़ लाख से अधिक एप्लीकेशन रह गए थे अधूरे

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 1,61,127 एप्लीकेशन इस बार अधूरे रह गए थे जिन्हें फाइनल सबमिट नहीं किया गया था। ऐसे में उन रजिस्ट्रेशन को पूरा करने और नए आवेदन के लिए फिर से उम्मीदवारों को एक मौका दिया जाएगा। बड़ी संख्या में बचे हुए एप्लीकेंट्स को देखते हुए बोर्ड ने सहानुभूति दिखाते हुए इन कैंडिडेट्स को अपनी एप्लीकेशन पूरी करने के लिए एक बार की सुविधा देने का फ़ैसला किया है।

इसके बाद नहीं मिलेगा मौका

कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे फ़ाइनल सबमिशन प्रोसेस के दौरान अपनी डिटेल्स वेरिफ़ाई करें और फॉर्म में जरूरी करेक्शन भी कर लें क्योंकि सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने यह भी साफ़ किया है कि इस स्पेशल विंडो के दौरान कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।

25 लाख से अधिक आए आवेदन

बता दें कि CTET के 21वें एडिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 27 नवंबर को शुरू हुआ था और 18 दिसंबर को एप्लीकेशन विंडो बंद हो गई थी। कुल 25,30,581 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया, जिसमें से 3,53,218 एप्लीकेशन सेकंड लास्ट दिन और 4,14,981 एप्लीकेशन आखिरी दिन जमा किए गए।

कैसे करें अप्लाई?

सीटीईटी 2026 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में आपको एप्लीकेशन विंडो का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब अपनी पर्सनल और एकेडमिक डिटेल्स दर्ज करें।

इसके बाद हाल की फ़ोटो और सिग्नेचर अपलोड करनी होगी।

इसके बाद आवेदन शुल्क को जमा करके फॉर्म को सबमिट करें। आखिर में अपना फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post