टीजीटी प्रारम्भिक परीक्षा में 58 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित UPPSC TEACHERS VACANCY

टीजीटी प्रारम्भिक परीक्षा में 58 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित टीजीटी प्रारम्भिक परीक्षा में करीब 58 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किनारा किया। हाल यह रहा कि दोनों पालियों में आधे से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे।

शनिवार सुबह पहली पाली में कुल 7,488 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से सिर्फ 2,978 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4,510 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में उपस्थिति केवल 39.77 प्रतिशत रही, जबकि 60.23 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले के परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही शांति बनी रही और कई कक्षों में आधी से भी कम सीटें भरी दिखीं।

UPPSC TEACHERS VACANCY
UPPSC TEACHERS VACANCY 

दोपहर की दूसरी पाली में भी स्थिति लगभग यही रही। दूसरी पाली में 2,155 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से सिर्फ 941 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1,214 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दूसरी पाली में 43.67 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जबकि 56.33 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी 16 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी, पुलिस बल की तैनाती, पानी, शौचालय और बैठने की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की गई थी। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध भी किए गए। अधिकारियों का कहना हैं कि अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति का सही कारण सामने नहीं आया है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का परीक्षा न देना चिंता का विषय है। प्रशासन ने परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराई।

Post a Comment

Previous Post Next Post