पेंशनर्स दिवस पर 17 दिसंबर को पेंशनर्स सभी जिलों में देंगे ज्ञापन, पीएम व वित्त मंत्री से करेंगे 8वें वेतन आयोग की शर्तों बदलाव की मांग Pensioner's Day

पेंशनर्स दिवस पर 17 दिसंबर को पेंशनर्स सभी जिलों में देंगे ज्ञापन, पीएम व वित्त मंत्री से करेंगे 8वें वेतन आयोग की शर्तों बदलाव की मांग



लखनऊ। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस पर जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री से वेतन की भांति पेंशन बढ़ाने की मांग करेंगे।

Pensioner's Day
Pensioner's Day


प्रदेश संयोजक एनपी त्रिपाठी व सह संयोजक क्षमानाथ दुबे ने कहा कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की शर्तों में कर्मचारियों के वेतन भत्तों की भांति ही पेंशनरों की पेंशन बढ़ाने को भी शामिल किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा 3 नवंबर को 8वें वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की है। इसमें पेंशनरों की पेंशन बढ़ाने का प्रकरण शामिल नहीं है।


प्रदेश सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्रीय समानता के आधार पर ही सुविधाए मिलती हैं। इसलिए 8वें वेतन आयोग में प्रकरण शामिल न होने से उनमें असंतोष पैदा हो रहा है। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी जिलों में प्रचार चल रहा है। सभी पेंशनर्स 17 दिसंबर को एकजुट होकर अपनी मांग उठाएंगे। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post