बोर्ड परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक शिक्षकों का अनिवार्य रूप से डेटा करें अपलोड Teachers data

बोर्ड परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक शिक्षकों का अनिवार्य रूप से डेटा करें अपलोड

बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियों के तहत शिक्षकों का अद्यतन विवरण अपलोड करने के निर्देश सभी विद्यालयों को जारी किए हैं। राजकीय, अशासकीय एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का विवरण परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 15 दिसंबर तक अपलोड करना अनिवार्य है।

UP BOARD EXAM 2026
UP BOARD EXAM 2026

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने निर्देश दिए कि अपलोड किया जाने वाला डेटा पूर्ण रूप से सत्यापित हो। इसमें शिक्षक का नाम, पदनाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, मोबाइल नंबर, शैक्षिक योग्यता, विषय और कोड सही दर्ज किया जाए। डीआईओएस ने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में एक शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालयों में दर्ज नहीं होना चाहिए।

यदि गलत अथवा भ्रामक जानकारी के कारण कोई अनर्ह शिक्षक परीक्षक के रूप में चयनित हो जाता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post