सेवा में 10 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों का जारी हो चयन वेतनमान Chayan Vetanmaan

सेवा में 10 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों का जारी हो चयन वेतनमान

मैनपुरी। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी ने सुजीत चौहान के नेतृत्व में बीएसए से मुलाकात की और शिक्षकों के समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती और 72825 भर्ती के शिक्षकों को सेवा में 10 वर्ष का समय पूर्ण हो चुका है।


लेकिन इन शिक्षकों का चयन वेतनमान जारी नहीं हुआ है। शीघ्र ही चयन वेतनमान जारी किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि प्रोन्नत वेतनमान के लिए शिक्षकों की पत्रावलियां कार्यालय में लंबित हैं, उनका प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जाए। चयन वेतनमान लगाने में यदि तकनीकी समस्या आ रही है तो इस स्थिति में ऑफलाइन आदेश जारी करके चयन वेतनमान जारी किए जाएं।

ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं को जो सीटेट 2025-26 में शामिल होना चाहते है, उन्हें सामूहिक रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। बीएसए दीपिका गुप्ता ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है। इस अवसर पर अमित दुबे, प्रतीक चौहान, रवि चौहान, ज्योत्सना राजपूत, जैन पाल सिंह, भूमिराज सिंह, शैलेंद्र सिंह, रामनरेश, अतुल दुबे आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post